छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओ में किचन गार्डन एक प्रमुख योजना

 

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कुंडा प्रदीप रजक-छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओ में किचन गार्डन एक प्रमुख योजना है इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में एक किचन गार्डन उगाना है किचन गार्डन उगाने का प्रमुख उद्देश्य विद्यालय में बच्चों को ताजी व हरी सब्जी परोसने से है जैसे पालक,लाल भाजी,मेथी,धनिया,हरी मिर्च, लौकी,कद्दू,बैगन तथा विभिन्न प्रकार के फल। शासन के आदेशानुसार हमारे विद्यालय शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला

 

पेन्ड्रीकला में भी किचन गार्डन उगाएं हैं जिसमें हरी-भरी लाल भाजी, पालक,मेथी,धनिया,बैगन आदि सब्जी निकलना शुरू हो गया है किचन गार्डन के सुरक्षा व रखरखाव के लिए प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के

 

प्रधान पाठक श्री रामकुमार गुप्ता जी एवं श्री विष्णु प्रसाद चंद्राकर जी(संकुल प्रभारी पेण्ड्रीकला) के द्वारा अपने स्वयं के खर्चे पर किचन गार्डन के साथ-साथ पूरे विद्यालय को जालीतार से सुरक्षा का प्रबंध किया गया है,जिसके कारण पशुओं के साथ-साथ असामाजिक व्यक्तियों के आने जाने तथा मोटरसाइकिल, गाड़ी के आवागमन में रुकावट व सुधार हुआ है। उक्त दोनों प्रधानपाठकों का यह कार्य अत्यंत सराहनीय व प्रशंसनीय हैं।साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं व कार्यरत शिक्षक भुनेश्वर सिंह चौहान,बैजनाथ चंद्राकर,रामनिहोरा चंद्रवंशी, सुनील कश्यप,कु.जानकी चुरेंद्र व बुद्धेश्वर राम प्रधान का सहयोग भी सराहनीय प्रशंसनीय है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button