छुटियों के दिनों में खुला रहेगा निगम का राजस्व कार्यालय : आयुक्त बर्मन अवकाश के दिनों में निगम आकर करदाता अपना टैक्स जमा करा सकते हैं करदातओं से अपील सुविधा का लाभ उठायें, 31 मार्च तक जमा करायें टैक्स
दुर्ग ! शहर के करदाताओं को 31 मार्च तक देय करों को जमा कराने महापौर धीरज बाकलीवाल एवं राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन के निर्देशानुसार अवकाश के दिनों में भी करदाताओं को सुविधा प्रदान की जा रही है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा राजस्व अधिकारी एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों को अवकाश के दिनों कार्यालय में उपस्थित रहने निर्देशित किया गया है। उन्होनें स्पैरो साफ्टेक कंपनी के कर्मचारियों के अलावा निगम राजस्व विभाग और बाजार विभाग के कर्मचारियों को अवकाश के दिनों में कार्यालय में निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर करदताओं को सहयोग प्रदान करेगें।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 का संपत्ति कर, जलकर, समेकित कर, दुकानों का किराया आदि 31 मार्च 2020 तक जमा कराने निगम अमला घर-घर पहुंचकर संपर्क कर रहे हैं। करदाताओं को समझाया जा रहा है कि 31 मार्च के बाद टैक्स जमा करने पर आपको टैक्स का 15 प्रतिशत अधिभार के साथ टैक्स जमा करना होगा। करदाताओं को बताया जा रहा है कि यदि आपके पास समय नहीं हैं तो हमें सूचित करें हम आकर टैक्स ले जाएगें अथवा नगर निगम राजस्व विभाग अवकाश के दिन भी खुला रहेगा जहाँ आप वहा आकर अपना टैक्स जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। निगम आयुक्त श्री बर्मन द्वारा निगम सीमा क्षेत्र के समस्त करदाताओं को निगम का देयकरों की राशि जमा करने अपील किया गया है।उन्होनें कहा कि करदाताओं की सुविधा के लिए अवकाश के दिनों में कार्यालय खुला रहेगा।