छत्तीसगढ़

छापामार शैली में एसडीएम श्री नाग ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

छापामार शैली में एसडीएम श्री नाग ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
    नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आज सोमवार 2 मार्च से शुरू कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा के पहले दिन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और कन्या विद्यालय बंगलापारा परीक्षा
केन्द्र में अचानक छापामार शैली में उड़नदस्ता पहुंचा। उड़न दस्ते का नेतृत्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग कर रहे थे। उनके साथ कार्यपालन अभियंता लोकनिर्माण श्री शाक्य, सहायक संचालक कृषि श्री मंडावी भी थे। एसडीएम श्री नाग ने परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र का अवलोकन किया। आज हाई स्कूल का हिन्दी विषय का प्रश्न पत्र था। उन्होनंे शिक्षकों से कहा कि कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा हाल में मोबाइल एवं अन्य अनुचित सामग्री साथ लेकर न आये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संचालित हो रही थी । 
बतादें कि इस बार जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें 3118 छात्र-छात्रायें परीक्षा दे रहे है। हायर सेकण्डरी  में 1340 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। वहीं कल आयोजित होने वाली हाई स्कूल की परीक्षा में 1778 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने परीक्षा, शांतिपूर्ण, सुचारू रूप से सम्पन्न कराने एवं परीक्षार्थियों द्वारा किसी प्रकार का अनुचित सामग्री का उपयोग नहीं करने के लिए उड़दस्ते का गठन किया है। इन टीमों द्वारा परीक्षा के समय औचक निरीक्षण किया जा रहा है। बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हुई है। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button