छत्तीसगढ़
सीईओ ने ली विधायक आदर्श ग्राम कोंगेरा के विकास कार्यों की जानकारी
सीईओ ने ली विधायक आदर्श ग्राम कोंगेरा के विकास कार्यों की जानकारी
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– जिले के विधायक आदर्श ग्राम कोंगेरा का आज सोमवार को ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेमकुमार पटेल ने ग्राम भ्रमण कर ग्रामीणों से विकास कार्यों की जानकारी ली। सांसद आदर्श ग्राम योजना की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में विधायक
आदर्श ग्राम योजना शुरु की गई है। आदर्श ग्राम बनाने के लिए विधायक अपने क्षेत्र के किसी एक गांव में अपनी विधायक निधि से गांव की आवश्यकतानुसार राशि खर्च करते हैं। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।
बतादें कि इस योजना के तहत सभी विधायकों ने आदर्श ग्राम योजना के लिए एक-एक गांव का चयन किया है। ग्राम पंचायतों के चयन का आधार सांसद आदर्श ग्राम योजना के अनुरूप सामान्य क्षेत्रों में तीन हजार से पांच हजार की जनसंख्या और आदिवासी क्षेत्रों में 1500 में दो हजार की जनसंख्या रखी गई है। अब तक सभी विधायकों ने 90 गांवों का चयन कर लिया है। विधायक आदर्श ग्राम योजना विशुद्ध रूप से राज्य का कार्यक्रम है। इसका संचालन राज्य सरकार के सभी विभागों की भागीदारी और उनकी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100