Uncategorized

किसी भी व्यक्ति का आचरण व व्यवहार सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ बदलना नहीं चाहिए- यादव

भिलाई। कल्याण पी.जी कॉलेज भिलाई नगर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का समापन आज सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भिलाई के युवा विधायक एवं महापौर श्री देवेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़, ईमानदार व समर्पण के साथ लगे रहें। यदि आपकी दिषा सही रहेगी तो आपको सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। युवा विधायक ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का आचरण व व्यवहार सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ बदलना नहीं चाहिए। आचरण व व्यवहार में बदलाव लाने वाले लोग लम्बे समय तक ठीके नहीं रह सकते। समारोह की अध्यक्षता कर रहे हेमचंद यादव विष्वविद्यालय दुर्ग के कुलसचिव डॉ. राजेष पाण्डेय ने कहा कि कल्याण कॉलेज की उपलब्धियां गौरवान्वित करने वाली है। उन्होने कहा कि विष्वविद्यालय की कार्यप्रणाली सहज,सरल व आम विद्यार्थियों की पहुंच में होनी चाहिए। इसके लिए विष्वविद्यालय संकल्पित है। समारोह में विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर निगम के पार्षद श्री लक्ष्मीपती राजू ने कहा कि कॉलेज को किसी भी प्रकार की मदद कर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। कॉलेज के मुख्य प्रांगण में षीघ्र ही डोम का निर्माण कराये जाने का आग्रह उन्होंने विधायक व महापौर श्री यादव से किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ.वायआर.कटरे ने कहा कि 55 सालों पहले कल्याण कॉलेज के नाम का रोपा गया पौधा अब वट वृक्ष का रूप ले चुका है। इस वट वृक्ष की छॅाव में इस समय तीसरी पीढ़ी पुष्पित व पल्लवित हो रही है। छात्रसंघ प्रभारी डॉ. प्रमोद षर्मा ने विद्यार्थियों को युवा विधायक देव ेन्द्र यादव से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर खेल, एनसीसी.,और एनएसएस के क्षेत्र में विषिष्ट सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समापन समारोह का संचालन डॉ.आरपी.अग्रवाल ने किया। डॉ. मणिमेखला और डॉ.अंजन कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ.रंजना षर्मा,डॉ.कविता वर्मा, डॉ.फिरोजा जाफर अली, श्रीमती अरूणा चौबे सांस् कृतिक समिति प्रभारी उपस्थित रहे। रंगारंग सांस् कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण विद्यार्थियों ने किया। विद्यार्थियों ने लोकगीत,लोकनृत्य,भांगड़ा नृत्य सहित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को प्राचार्य डॉ.वायआर.कटरे, उप प्राचार्य डॉ.एसएन.द्विवेदी, व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। छात्रसंघ की अध्यक्ष कु.जागृति साहू, उपाध्यक्ष कु. अमिता वर्मा,सचिव जयंत मंडल तथा सह सचिव कु.काजल को कॉलेज की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह में कॉलेज के पूर्व  प्राचार्य डॉ.डीपी.जायसवाल, डॉ.एआर.वर्मा, सहित प्राध्यापक,कर्मचारी तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में तथा कल्याण षिक्षण समिति के सचिव श्री राधेलाल साहू विषेष रूप से उपस्थित थे। षाम को देर तक चले रंगारंग व रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द विद्यार्थियों व महाविद्यालय परिवार ने उठाया।

Related Articles

Back to top button