छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चरोदा निगम ने व्यवसायियों पर लगाया जुर्माना

भिलाईतीन। नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा क्षेत्रातंर्गत सर्विस रोड उमदा एवं हथखोज के मुख्य बाजार क्षेत्र से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक डिस्पोजल एवं पानी पाउच विक्रय करते पाये गये व्यापारियों के प्रतिष्ठानो पर जांच के दौरान 03 बंडल पानी डिस्पोजल, 440  ग्राम पालिथीन एवं 05 बोरी पानी पाउच जब्त कर उन व्यवसायियों के ऊपर जुर्माना लगाकर राशि 3,200 रूपये वसूला गया। आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर एवं अश्वनी चंद्राकर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने व्यवसायियों से अपील की है कि सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्पोजल, कप का विक्रय नही करें। इन सामाग्रियो के उपयोग पश्चात् इधर-उधर फेकने से नालियॉ जाम हो रही है, भोजन के कण लिप्त होने के कारण जानवर इसे खा जाते है जिसके कारण इन पशुओं का निधर भी हो जाता है। प्लास्टिक डिस्पोजल बंद करें एवं नगर को स्वच्छ सुंदर एवं शुद्व वातावरण निर्माण करने में निगम का सहायोग करें। निरीक्षण दल में बीनू वर्मा स्वा.निरीक्षक, कौशल तिवारी, चंद्रिका साहू, येवेन्द्र वर्मा, त्रिभुवन देवांगन, अरूण कुंजाम,  आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button