दुर्ग में डॉ ज्ञानी पैथ लैब्स का डॉ. ईस्सर ने किया शुभारंभ
दुर्ग। न्यू बस स्टैंड पचरी पारा दुर्ग में आज डॉ ज्ञानी पैथ लैब्स का शुभारंभ किया गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण यह जिले का पहला ऐसा लैब है जहां महज दो से तीन घंटों के भीतर किसी भी तरह के जांच की रिपोर्ट मिल जाएगी। लैब का शुभारंभ जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुशंधान केन्द्र सेक्टर-9 के निदेशक प्रभारी डॉ संजीव कुमार इस्सर ने किया। लैब में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर लैब संचालकों की टीम को बधाई दी है। डॉ. ज्ञानी लैब के डायरेक्टर ने लैब की सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यहां अत्याधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऐसे जांच जिनके लिए दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता था अब वे सभी तरह के जांच डॉ ज्ञानी लैब में होंगी। सभी तरह की पैथालॉजी जांच किफायती दरों उपलब्ध की जाएंगी। खास बात यह है कि किसी भी प्रकार की जांच की रिपोर्ट महज दो से तीन घंटों में ही दे दी जाएगी। जांच के लिए सैंपल घर से लेने की सुविधा भी इस लैब में रहेगी। सैंपल देने के लिए लोगों को लैब तक आने की जरूरत भी नहीं होगी। 24 घंटे जांच सुविधा के साथ इसका एक ब्रांच पल्स हॉस्पिटल नेहरू नगर में होगा।
डेंगू सहित कई प्रकार के जांच की सुविधा
डॉ ज्ञानी लैब में पैथालॉजी से संबंधित सभी प्रकार के जांच होंगे। विशेष रूप से डेंगू की जांच की सुविधा यहां उपलब्ध है जिसके लिए सैंपल को रायपुर भेजा जाता था। अब डेंगू की आशंका होने पर आसानी ने दुर्ग में ही जांच की जा सकती है। इसके अतिरिक्त खून मलमूत्र वीर्य बलगम हार्मोन विटामिन एलर्जी टीबी मलेरियाए पीलिया टाइफाइड सिकलिंग थैलेसिमिया एफएनएसी सुई से गठान की जांच बायोप्सी व कैंसर आदि के जांच की सुविधा है। साथ की आयुस्मान भारत योजना के तहत नियमानुसार जांच की सुविधा भी उपलब्ध है।