Uncategorized

शिवनाथ तट में सौंदर्यीकरण एवं लक्ष्मण झूला लगाने

मुख्यमंत्री के समक्ष रखी मांग

महादेव घाट की तर्ज पर महमरा घाट का भी हो कायाकल्प

दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिवनाथ तट व महमरा घाट को विकसित कर पर्यटन स्थल बनाने तथा लक्ष्मण झूला की मांग की है। उन्होने बताया कि रायपुर के महादेव घाट पर सौंदर्यीकरण एवं लक्ष्मण झूला निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च किया गया। इसी  तरह राजनांदगांव के मोहरा तट के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ो रूपये की राशि दी गयी थी । लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों में शहर विकास के प्रति कोई रुचि नही होने के चलते शहर की सबसे बड़ी मांग पर अब तक अमल नही हुआ है । जबकि एनीकेट के निर्माण के समय से ही वह इस मांग को लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से प्रमुखता से उठाते आ रहे हैं । मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भरोसा एवं विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री उक्त सौंदर्यीकरण एवं लक्ष्मण झूला निर्माण हेतु रुचि ले तो उक्त कार्य को अंजाम दिया जा सकता है । छत्तीसगढ़ मंच द्वारा उक्त मांगो को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री श्री बघेल को  ज्ञापन दिया जाएगा । ततसंबंध में राज्य के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं विधायक अरुण वोरा को भी इस मांग से अवगत कराते हुए उन्हें भी ज्ञापन दिया जाएगा । शहर के विकास के प्रति नगर निगम द्वारा उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ मंच ने कहा कि महापौर एवं एमआईसी सदस्यों को उक्त सौंदर्यीकरण एवं झूला निर्माण के लिए कोई रुचि नहीं है क्योंकि 2 वर्षों से उक्त निर्माण कार्य हेतु मात्र  1 करोड़ रुपए की राशि बजट में शामिल की जा रही है जो ऊंट के मुंह में जीरा जाने के समान है जबकि महादेव घाट में सिर्फ लक्ष्मण झूला निर्माण लगभग  6  करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है । उन्होंने कहा कि महापौर द्वारा शिवनाथ को साबरमती की तर्ज पर सौंदर्यीकरण  करने की घोषणा की गई  थी। उस घोषणा पर अमल कब होगी । समझ से परे है । मंच के अध्यक्ष ईश्वर से राजपूत ने शहर के जनप्रतिनिधियों की सोच को निम्न स्तर का बताते हुए कहा कि चाहे किसी भी दल के जनप्रतिनिधि हो बुनियादी व मूलभूत सुविधाओं से उठकर शहर हित व विकास के बारे में किसी की सोच अच्छी नहीं है सिर्फ नाली सडक़ बिजली व भवन बनाने तक की सीमित सोच रह गई है । छत्तीसगढ़ मंच ने शिवनाथ तट को सौंदर्यीकरण कर वहां नोका विहार हेतु  मोटर बोट ,पैदल बोट, चलाने आकर्षक लाईट ,रंगीन फोव्वारा लगाने बैठने के लिए आराम कुर्सी, पैदल चलने के लिए पाथवे का निर्माण तथा बच्चों के लिए झूला एवं फिसल पट्टी व अन्य व्यवस्था कर सुंदरता पर लक्ष्मण झूला का निर्माण करने की मांग को लेकर शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे ताकि इस अभियान को गति मिल सके तथा जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान आकर्षित हो सके ।

Related Articles

Back to top button