सामूहिक विवाह में 350 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद आदिवासी क्षेत्रों में गाजा-बाजा के साथ होगा सामूहिक विवाह

विनोद कुमार साहू कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- सामूहिक विवाह में 350 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद
आदिवासी क्षेत्रों में गाजा-बाजा के साथ होगा सामूहिक विवाह!
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय कांकेर में आयोजित सामूहिक विवाह में 350 वर-वधू दाम्पत्य सूत्र में बंधे। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मण्डावी, आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा,
विधायक श्री शिशुपाल शोरी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी सहित अतिथियों ने नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती
अनिला भेड़िया ने कहा कि प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों के शादी की चिन्ता होती है, आज के समय में शादी में लाखो रूपये खर्च हो जाते हैं, सामूहिक विवाह एक पुनित कार्य है। सामूहिक विवाह के माध्यम से कम खर्च में एक ही मंच पर एक से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न हो जाता है, सब लोग मिलकर वर-वधू को आशीर्वाद देते है और उनके सुखमय जीवन की
कामना करते है। फिजुल खर्च से बचने का यह एक अच्छा उदाहरण है, इस कार्यक्रम को देख कर अन्य लोगों को भी सींख मिलेगी। श्रीमती अनिला भेड़िया ने कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शामिल वर-वधू को सहायता राशि 15 हजार रूपये से बढ़ाकर 25 हजार रूपये कर दिया गया है। इसी प्रकार दिव्यांग दम्पत्तियों को 50 हजार रूपये से बढ़ाकर 01 लाख रूपये की सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह में नव दम्पत्तियों को सुपोषण कीट भी प्रदान किया गया, जिससे कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्ति में मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से भी अपील किया कि छत्तीसगढ़ को कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्त करने में सहभागी बनें। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भेड़िया ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में आगामी समय से बाजा-गाजा के साथ सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। इस अवसर पर उन्हांने सामूहिक विवाह में शामिल दम्पत्तियों को एक-एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि का चेक सहित दैनिक उपयोग की सामग्री भी प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने सामूहिक विवाह में शामिल नव दम्पत्तियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक मंच पर 350 जोड़ों का विवाह संपन्न हो रहा है, जो बहुत ही खुशी की बात है। बस्तर संभाग हमेशा सरकार की प्राथमिकता मे रहीं है, यहॉ के राशन कार्डधारी परिवारों को चांवल, चना और 02 किलो गुड़ भी दिया जा रहा है तथा आंगनबाड़ी के बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए पौष्टिक भोजन के साथ अण्डा भी दिया जा रहा है। बस्तर के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार तत्पर है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह में शामिल वर-वधू को सहायता राशि 15 हजार रूपये से बढ़ाकर 25 हजार रूपये करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा गरीबों के लिए यह एक बहुत बड़ी मदद हैं। सामूहिक विवाह में शामिल नव दम्पत्तियों के सुखमय जीवन के लिए उन्हांने आशीर्वाद भी दिया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मण्डावी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह शासन की बहुत बड़ी योजना है, गरीब जनता के लिए यह बहुत बड़ी मदद है। इससे गरीब परिवारों के बच्चों की शादी संपन्न कराने में मदद मिलती है, साथ ही कार्यक्रम में शामिल छोटे-बड़े सभी लोगों का आशीर्वाद भी मिलता है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सहायता राशि 15 हजार रूपये से बढ़ाकर 25 हजार रूपये करने पर राज्य शासन को उन्होंने धन्यवाद दिया तथा कहा कि सामूहिक विवाह बाजा-गाजा के साथ संपन्न कराने में यहॉ की संस्कृति एवं परम्परा का संरक्षण एवं संवर्धन भी होगा।
कार्यक्रम को विधायक कांकेर श्री शिशुपाल शोरी और मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी ने भी संबोधित किया एवं नव दम्पत्तियों को उनके सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अतिथियां द्वारा रेला नृत्य भी किया गया। कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री के.एल.चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, हरनेक सिंह औजला, सियो पोटाई, सुनील गोस्वामी सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100