इस माह बारह अधिकारियों सहित 36 कर्मचारी हो गये सेवानिवृत्त प्रबंधन ने सम्मान के साथ दी बधाई

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में कम्पनी की सेवा से 29 फरवरी को बीएसपी के 12 अधिकारियों सहित 36 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये। सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें सम्मानित करने हेतु आज 29 फरवरी, 2020 को सीईओ सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशकगण, महाप्रबंधकगण सहित सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।
सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों में महाप्रबंधक मार्केटिंग एवं बीपी सत्यनाथ साहूकार, महाप्रबंधक कोक ओवंस एवं सीसीडी राजेन्द्र राम, महाप्रबंधक एसपी-3 एस सी पाठक, महाप्रबंधक आरईडी-1 जयंत कुमार रॉय, महाप्रबंधक आरएमपी-2 गुंजन कुमार सक्सेना, महाप्रबंधक परियोजनाएँ आलोक राय, उप महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेेस मंजीत सिंह, सहायक महाप्रबंधक सीएचएम-3 प्रीतिश गुहा एवं सहायक महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) रमण लाल जैन सहित अन्य अधिकारीगण शामिल हैं।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों द्वारा संयंत्र को प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवाओं का उल्लेख करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।
इसी कड़ी में भिलाई निवास में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में संयंत्र के निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, मुख्य महाप्रबंधक सिंटर प्लांट्स डी डी पात्रा, मुख्य महाप्रबंधक उपयोगिताएँ ए के मंडल, मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक डी पी सतपथी, सेफी चेयरमैन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर और कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि एस के बघेल ने गैर-कार्यपालकों को ससम्मान विदाई दी। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों द्वारा संयंत्र को प्रदान की गई सेवाओं का जिक्र करते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की। इस अवसर पर संयंत्र के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।