बीएसपी के सीजीएम,जी वी राव को हुए सेवानिवृत्त, प्रबंधन ने सम्मान के साथ दिया बिदाई
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से माह फरवरी में सेवानिवृत्त हो रहे संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक, प्रभारी परियोजनाएँ-कमर्शियल जी वी राव के सम्मान में 29 फरवरी को सीईओ सभागार में सीईओ अनिर्बान दास के मुख्य आतित्य में एक गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में संयंत्र के निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन राकेश, कार्यपालक निदेशक वक्र्स बी पी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी सहित मुख्य महाप्रबंधकगण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य महाप्रबंधक, प्रभारी परियोजनाएँ-कमर्शियल जी वी राव की धर्मपत्नी और उनके परिजन विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि जी वी राव ने संयंत्र की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इनके नेतृत्व, प्रतिबद्धता व टीम वर्क के परिणाम स्वरूप इनसे संबंधित विभाग ने उत्कृष्ट कार्य किया है। श्री राव ने हमेशा कार्य के परिणामों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया। आने वाली कठिनाईयों का हल वे स्वयं निकाल कर कार्य को सुगम बना देते थे। सभी को उनकी कार्यप्रणाली से सीखना चाहिए। मैं श्री राव के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना करता हूँ।
विदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित अन्य उच्चाधिकारियों ने भी सेवानिवृत्त हो रहे राव के कार्यों की भरपूर सराहना की। साथ ही उनके द्वारा संयंत्र को प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवाओं का जिक्र करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।
इस अवसर पर श्री राव ने अपने मातहत अधिकारियों से मिले सहयोग की चर्चा करते हुए अपने विचार व्यक्त किए एवं साथियों से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सीईओ श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने संयंत्र से सेवानिवृत्त हो रहे श्री राव की धर्मपत्नी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।