छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

देश के गुजराती समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास- रजनीश दवे

भिलाई। अखिल भारतीय गुजराती संगठन समिति गांधीनगर अहमदाबाद ने पूरे देश के गुजराती समाज के परिवारों को एक छत के नीचे लाने की पहल की है। छत्तीसगढ़ राज्य में गुजराती राज्य प्रवासी प्रतिष्ठान की राज्य स्तरीय जिम्मेदारी देवजी भाई पटेल पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं सचिव की जिम्मेदारी ललित भाई पुजारा को दी गई है।

इस आशय की जानकारी देते हुए भिलाई गुजराती समाज के पूर्व क्षेत्र प्रमुख गुजराती समाज ने बताया कि गुजराती समाज के सभी वर्गों को जोडऩे एवं समय समय पर ऐसे आयोजन करने का सुझाव दिया है जिससे समाज के हर वर्ग का भला हो तथा संगठन निरंतर मजबूत बना रहे।

रजनीश दवे ने कहा कि राष्ट्रीय संगठन ने छत्तीसगढ़ को अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक प्राथमिकता दी है। धमतरी के प्रीतीश गांधी रायपुर से अशोक भाई पटेल प्रमुख गुजराती समाज संगठन को गतिशील बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है। श्री दवे ने बताया कि केन्द्रिय गुजराती समाज संगठन ने देश के दो दर्जन राज्यों के 40 प्रमुख शहरों में 100 से अधिक जिला एवं प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है। उल्लेखनीय है कि गुजराती समाज द्वारा प्रदेश में शिक्षा चिकित्सा एवं समाज के लिए सार्वजनिक एवं मांगलिक भवनों के अतिरिक्त शादी ब्याह एंव अन्य सामाजिक कार्यक्रमों पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को गुजराती समाज की ओर से भरपूर सहायता दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button