छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई में जनसंख्या के आधार पर वार्डो का किया जाये परसीमन

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बदरूदीन कुरैशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग को  पत्र लिखकर भिलाई नगर पालिक निगम में 70 वार्ड बनाने के लिए भिलाई विधानसभा एवं वैशालीनगर विधानसभा वार्डो की संख्या 35-35 करने की चर्चा चल रही है, इस निर्णय से वैशालीनगर विधानसभा के मतदाताओं के लिए अहित होगा इस पर पुर्नविचार किये जाने का अनुरोध किया।

कुरैशी ने अपने पत्र में लिखा है कि भिलाई विधानसभा कि सन् 2018 के मतगणना के मुताबिक 1,56,660 मतदाता एवं 160 बुथ है जबकि वैशालीनगर विधानसभा कि संख्या 2,22,899 है और 290 पोलिंग बुथ है इस प्रकार भिलाई विधानसभा से वैशालीनगर का डेढ गुना मतदाता एवं 290 पोलिंग बुथ है भिलाई नगर निगम के वार्डो का पुर्नपरसीमन हो रहा है ऐसी स्थिति में बुथों एवं मतदाताओं की संख्या को देखकर वार्डो का गठन किया जाना चाहिए ताकि वार्डो का विकास समुचित तरीके से अधिक से अधिक मतदाताओं को मिल सकें। अन्यथा मतदाताओं के साथ अन्याय होगा इसलिए इस पर पुर्नविचार किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button