छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सिंधु भवन में 1 मार्च को थैलेसीमिया जांच शिविर
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/02/Snapshot39-2.bmp)
दुर्ग। थैलेसीमिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत विशेष जांच शिविर का आयोजन दुर्ग में आगामी 1 मार्च को होगा ! शिविर के विषय में सक्खर सिंधु पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद आहूजा ने बताया कि,शिविर में थैलेसीमिया माइनर की जांच 1 मार्च को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मुंबई के विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी ! यह शिविर स्टेशन रोड सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधु भवन में आयोजित होगा ! जिसका लाभ कोई भी जनसामान्य ले सकता है ! मानवसेवा के उद्देश्य से इस आयोजन हेतु पूज्य जनरल पंचायत एवं पूज्य सक्खर सिंधु पंचायत एवं युवा पंच एवं भारतीय सिंधु सभा महिला विंग द्वारा थैलेसिमिया जांच शिविर की व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है !