छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी और आबकारी विभाग के ओएसडी के यहां आयकर का छापा

भिलाई। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करीबी रहे आबकारी विभाग के ओएसडी अरूणपति त्रिपाठी के सेक्टर 9 बंगला पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। सुबह 8 बजे से ये कार्रवाई जारी है और दस्तावेजों की जांच आधा दर्जन से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। अरूणपति त्रिपाठी बीएसएनएल से प्रतिनियुक्ती पर आबकारी विभाग में पदस्थ किए गए थे। श्री त्रिपाठी पिछली डॉ. रमन सिंह सरकार के दौरान भी आबकारी विभाग में रहे हैं और शराब नीति के अध्ययन के लिए बनाई गई कमेटी में भी एपी त्रिपाठी को शामिल किया गया था। इंकम टेक्स की टीम की भिलाई,दुर्ग और रायपुर के कई रसूखदारों पर नजर थी, और वे इनकी कुंण्डली खंगाल रहे थे। इंकम टेक्स की केन्द्रीय टीम ने भिलाई,दुर्ग, रायपुर महापौर एजाज ढेबर उनके भाई अनवर ढेबर, गुरुचरण सिंह होरा व सीए कमलेश जैन सहित

सहित अन्य कई स्थानों पर इंकम टेक्स की टीम की कार्यवाही समाचार लिखे जाने तक जारी थी।

Related Articles

Back to top button