Uncategorized

पटरीपार में इंडोर स्टेडियम पूर्णता की ओर

पटरीपार के विकास और निर्माण कार्यो का महापौर ने किया निरीक्षण

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग के पटरीपार क्षेत्र में विकास और निर्माण कार्य निरंतर जारी है। दुर्ग शहर के पटरीपार को भी अब एक नाम और पहचान मिलने जा रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और वार्ड निवासियों, खेल प्रेमियों की मांग पर वार्ड 21 आदित्य नगर में 55 लाख की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण पूर्णता की ओर है। महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर वार्ड के पार्षद अरुण सिंह व निगम अधिकारियों के साथ इंडोर स्टेडियम का अवलोकन किया गया। उन्होंने बचे कार्यो को जल्द पूरा करने अधिकारी को निर्देश दिये। इस अवसर पर महापौर ने पार्षद व क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुये कहा आपके क्षेत्र में एक बहुत बड़ा कार्य पूरा हो रहा है इस क्षेत्र को अब बैडमिंटन, टेनिस, चेस आदि खेल के नाम से भी जाना जाएगा। आप लोगों के प्रयास और सक्रियता से यहॉ इंडोर स्टेडियम का निर्माण पूरा हो रहा है।

इसके साथ ही महापौर ने पार्षद श्री सिंह, निगम अधिकारी, निवासियों के साथ हनुमान नगर में अमृत मिशन योजना के तहत् पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है जहॉ 21 कालम में 17 कालम खड़ा किया जा चुका है शेष 4 कालम में कार्य जारी है महापौर ने निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने निर्देश दिये। इसके अलावा यहॉ 20 लाख की लागत से गार्डन का भी निर्माण कराया जा रहा है जिसका भी निरीक्षण कर अध्ंिाकारियों को ड्राईंग डिजाईन, स्वीकृत प्रस्ताव अनुसार ही गार्डन निर्माण करने कहा। उन्होंने वार्ड में बुधवारी साप्ताहिक बाजार का भी निरीक्षण किया। यहॉ की स्थिति से पार्षद अरुण सिंह ने अवगत कराया और समतलीकरण कर फ्लोरिंग कराकर व्यवस्थित करने कहा। महापौर ने उपस्थित अधिकारी को निर्देशित कर कहा बाजार को व्यवस्थित किया जाना है इसका प्रस्ताव आदि बनाकर कार्य को पूरा करें। इस दौरान उपअभियंता ए0आर0 रहंगडाले, निवासीगण रवि सेन, प्रीतम, अमित, धरम, अभिषेक श्रीवास्तव, सुमन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button