एफएसएनएल के अधिकारी कन्या महाविद्यालय के एनएसएस कैम्प में भी शरीक
छात्रों को किया लेखन सामग्री का वितरण
छात्राओं के प्रयास से गांव में हो सकता है परिवर्तन-त्यागी
भिलाई। फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, निगमन कार्यालय, भिलाई द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् शासकीय प्राथमिक शाला-कोडिया के छात्र-छात्राओं एवं शासकीय डा. वामन वासुदेव पाटणकरण कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में भाग लेने वाले छात्राओं को एफएसएनएल की निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् लेखन सामग्री का वितरण सहायक महाप्रबधक कार्मिक एवं प्रशासन पंकज त्यागी के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. सुशील चंद्र तिवारी, प्राचार्य की अध्यक्षता छगन लाल नागवंशी, राजभाषा अधिकारी, आरती साहू, प्रधानपाठक,, योगेन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ प्राध्यापक के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज त्यागी ने कहा कि-‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना’’’ के विशेष शिविर के माध्यम से छात्राओं के प्रयासों से गॉंव में परिवर्तन हो सकता है। ग्राम्य समस्याओं से रूबरू हो सकते हैं। स्वयं तथा समुदाय की ज्ञान वृद्धि हो सकती है’’ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सुशील चंद्र तिवारी ने कहा कि -‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के माध्यम से जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान तथा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सकता है।’’
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छगन लाल नागवंशी ने ‘‘अपने महाविघालयीन छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के आन्तर भारती शिविर की याद ताजा करते हुए कहा कि-राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उदेश्य है मैं नहीं परंतु आप लोगों के साथ मिलकर कार्य करना, स्वयं को सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों में प्रवृत्त करना। उन्होंने एनएसएस के सबके लिए खुला है मंदिर ये है हमारा, हर देश में तु हर वेश में तू प्रस्तुत कर खुब तालिया बटोरी। सभा को आरती साहू, डॉ. यशेश्वरी धु्रव, डॉ सीमा अग्रवाल, योगेन्द्र त्रिपाठी, रूपा साहू के भावपूर्ण सारगर्भित उदबोधन से लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकारी छगन लाल नागवंशी ने किया ।