Uncategorized
ज्वेलरी व्यवसाय करने वाले वृद्ध हुए लापता
भिलाई। रिसाली बस्ती में निवासरत हरिप्रसाद देवांगन 82 साल जो कि पाटन आजाद चौक में कृष्णा ज्वेलरी का संचालन करते है। प्रतिदिन 8 से साढे 8 बजे पाटन से अपने घर लौट आते हैं, लेकिन बिती रात 12 बजे तक जब वह घर नही लौटे तब रिश्तेदार पूर्व पार्षद महेन्द्र देवांगन ने नेवई थाना पहुंचकर गुम इंसान का रिपोर्ट दर्ज कराया। नेवई पुलिस इस बुजुर्ग के पतासाजी में जुट गई है।