नर्मदेस्वर शिव मंदिर स्थापना दिवस पर सम्मानित किए गए मंजू सोनी एवं पार्षदगण
कोंडागांव ।
दिनांक 26/02/2020 बुधवार को आर ई एस कॉलोनी कोंडागांव स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर के 20 स्थापना दिवस के अवसर पर प्रात 5:00 बजे मुख्य यजमान श्रीमती सुरेखा ठाकुर तुलसी ठाकुर की उपस्थिति में पंडित राधेश्याम दुबे द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात संध्या 5:00 बजे पत्रिका के जिला प्रतिनिधि श्री रमाकांत सिन्हा द्वारा पॉलीथिन मुक्त नगर के तहत लोगों को जागरूकता करते हुए जन जागरण अभियान चलाया गया एवम स्वच्छता एवं पॉलिथीन मुक्त नगर बनाने हेतु शपथ दिलाया।
संध्या 7:00 बजे नर्मदेश्वर शिव शिव मंदिर की स्थापना के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष शिव कुंवर पटेल जी, कार्यक्रम का अध्यक्ष श्रीमती वेदवती पोयम, विशिष्ट अतिथि मंजू सोनी, (गोल्ड मेडल प्राप्त शिक्षिका )नीलांबर जाली पार्षद d n k, श्रीमती वर्षा यादव पार्षद प्रेमनगर, बसंती गंगबेर उपाध्यक्ष, भुवन ठाकुर सचिव नीता नायडू , सुरेखा ठाकुर तुलसी ठाकुर,कौशल्या जुर्री पार्वती, जागेश्वरी सोरी अनुसुइया माली,एन आर माली, सरिता सलाम ,उर्मिला मिश्रा, पवन साहू ,संजय नायडू, रमेश सोनी एवं समस्त आर ई एस कॉलोनी वासियों की उपस्थिति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर 2013 में संस्कृत विषय में बेहतरीन प्रदर्शन हेतु श्रीमती मंजू सोनी शिक्षिका को महामहिम द्वारा गत दिवस गोल्ड मेडल से सम्मानित के जाने के पश्चात दिनांक 26/0 2/20 20 को कॉलोनी वासियों द्वारा मुख्य अतिथि हेमकुंवर पटेल के माध्यम से श्रीफल, साल, डायरी एवं लेखनी भेट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पार्षद नीलांबर जाली डीएनके एवं श्रीमती वर्षा यादव पार्षद प्रेमनगर को भी श्रीफल ,लेखनी एवम डायरी भेंट कर मोहल्ले वासी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मोहल्ले वासियों द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष एवं पार्षद को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा गया ।जिसे पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के अंत में कॉलोनी वासियों द्वारा सामूहिक भंडारा का आयोजन किया गया।