छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वार्ड नं 13 लोडिंग क्वाटर दल्लीराजहरा में जारी है भागवत कथा पुराण

रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा।भागवत कथा समिति लोडिंग क्वाटर वार्ड नं 13 के समस्त वार्ड वासियो के द्वारा दिनांक 22/2/2020 से 29/2/2020 तक श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा का आयोजन किया जा रहा है भगवत कथा आचार्य पंडित मनोज पुष्प महाराज कोहका राजनांदगांव के द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है   भागवत कथा का प्रारंभ 22 फरवरी से से हुआ है जो कि 29 फरवरी तक जारी रहेगा भागवत कथा में प्रथम दिन कलश यात्रा, वेदी पूजन, गोकर्ण भागवत कथा प्रारंभ, 23 फरवरी को धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष प्रकरण, 24 फरवरी को मार्ग विवरण ,अजामिल प्रहलाद चरित्र 25 फरवरी को वामन चरित्र ,रामकथा ,कृष्ण जन्म उत्सव व दही लूट की कथा का संगीतमय झांकी के साथ प्रस्तुति की गई 26 फरवरी को गोवर्धन लीला ,कंस वध ,रूखमणी विवाह का वाचन किया गया है वही 27 फरवरी को कृष्ण गृहस्थ परीक्षा ,सुदामा चरित्र ,28 फरवरी को गुरुनाम महिमा ,परिकच्छित मोक्ष ,चटोत्री ,शोभायात्रा 29 फरवरी को गीता प्रवचन ,तुलसी वर्षा हवन , कपिला तर्पण की प्रस्तुति होगी वही 29 फरवरी को विशाल भंडारा किया जायेगा  भागवत कथा का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल होकर कथा का श्रवण कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं भागवत कथा समिति में विजयभान पार्षद ,संजय सोनवानी पूर्व पार्षद , सुखनतींन ठाकुर पूर्व पार्षद ,रामदास मानिकपुरी नेता जन मुक्ति मोर्चा , संतोषी साहू ,अनिता सोनवानी ,पुष्पा जयवते , कुँवर बाई पटेल ,सीमाविनायक ,रोहिणी साहू , देवराज साहू ,रामसिंह साहू व अन्य सदस्य हैं समस्त वार्ड नं 13 के वार्ड वासी के सहयोग एवं नगर में जन सहयोग से इस भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी नगरवासियों से इस कथा का श्रवण कर ज्ञान गंगा की इस अविरल धारा में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बनने की अपील की गई है ।।

Related Articles

Back to top button