Uncategorized
आज कहानी संग्रह रिश्तों की बुनिया का विमोचन करेंगे मंत्री रविन्द्र चौबे

दुर्ग। दुर्ग जिला हिन्दी साहित्य समिति के बेनर तले नगर के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. संजय दानी के द्वितीय कहानी संग्रह रिश्तों की बुनियाद का विमोचन प्रदेश के केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे रविवार 20 जनवरी को धमधा नाका ओव्हर ब्रिज के पास स्थित आईएमए भवन में अपरान्ह साढे 3 बजे करेंगे। इस अवसर पर आईएएस संजय अलंग एवं प्रो. जयप्रकाश साव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विमोचन पश्चात कहानी संगह की समीक्षा जाने माने साहित्यकार रवि श्रीवास्तव एवं श्रीमती सरला शर्मा करेंगी। दुर्ग जिला हिन्दी साहित्य समिति के अध्यक्ष अरूण निगम एवं सचिव नवीन तिवारी ने नगर के सभी साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों से इस विमोचन समारोह में उपस्थिति होने की अपील की है।