छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तीन दिन बाद आज से निगम क्षेत्र के लोगों को मिलेगा पानी इंटरकनेक्शन का कार्य अंतिम चरण पर

भिलाईं। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तीन स्थलों पर इंटरकनेक्शन का कार्य सोमवार से प्रारंभ किया गया है जिसका कार्य अंतिम चरण पर है! निगम के अधिकारियों द्वारा इस दौरान कार्यों का लगातार निरीक्षण किया जाता रहा है तथा जल प्रदाय के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने जोन के अभियंताओं की बैठक लेकर निर्देश भी दिए गए थे! जल कार्य के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरकनेक्शन के कार्य के लिए रूआबांधा, स्लॉटर हाउस एवं 77 एमएलडी के समीप प्रथम दिन गड्ढा खोदकर कार्य प्रारंभ किया गया, बारिश होने की वजह से कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया था जिसकी निकासी किए जाने के पश्चात पाइप की कटिंग कर टी आकृति तथा वाल्व लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया तत्पश्चात वेल्डिंग इत्यादि कर कंक्रीटी करण किया जा रहा है जिसमें से 77 एमएलडी कंक्रीटी करण का कार्य पूर्ण हो चुका है, रूआबांधा तथा स्लॉटर हाउस पानी टंकी के समीप का कंक्रीटी करण कार्य अंतिम चरण पर है इसको सूखने में समय देना होता है इसके पश्चात ही 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र से जल प्रदाय टंकियों के लिए प्रारंभ किया जाएगा एवं इंटरकनेक्शन किए गए स्थानों में लीकेज आदि का भी निरीक्षण किया जाएगा यदि सब कुछ व्यवस्थित रहा तो कल गुरुवार को शहर को पानी मिलने की पूर्ण संभावना है! शटडाउन के दौरान वैशाली नगर गौरव पथ के नाला के समीप के पाइपलाइन लीकेज को भी सुधारने का कार्य किया गया है साथ ही फिल्टर बेड, मेन चैनल आदि की भी सफाई कराई गई है! नई टंकियों को जोडऩे के लिए इंटरकनेक्शन का कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने के लिए निगम प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है! विगत कुछ दिनों पहले ही नेहरू नगर जोन कार्यालय के समीप के वॉल्व को भी परिवर्तन किया गया, बता दें कि यहां का वॉल्व बहुत ही पुराना हो गया था जिसे बंद एवं चालू करने में अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था! निगम प्रशासन द्वारा 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में भी नए मोटर पंप लगाए जा चुके हैं कुछ मोटर पंप स्टैंडबाई मोड में भी रखे गए हैं, जल प्रदाय सुचारू रखने निगम भिलाई द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है! नल कनेक्शन लगाने, वाटर मीटर लगाने तथा पाइपलाइन डिस्ट्रीब्यूशन की समीक्षा लगातार उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही है!

Related Articles

Back to top button