बन रही है दुर्ग भिलाई के फर्जी ऑर्किटेक्टर्स की सूची,होगी कार्यवाही बिना डिग्री और बिना अनुभवी व का से रजिस्टर्ड नही होने वाली पर गिरेगी गाज केवल रजिस्डर्ट लोग ही कर सकते हैं आर्किटेक्ट शब्द का प्रयोग-अम्बरीश कुमार सिंह
भिलाई। दुर्ग भिलाई के फर्जी आर्किटेक्टरों और ऐसे लोगों की इन दिनों सूची बनाई जा रही है, जो बिना डिग्री के तथा बिना अनुभव और काउनसिल ऑफ आर्किटेक्टर्स से रिजस्ट्रेशन के बावजूद अपने नाम के आगे आर्किटेक्टर्स वर्ड लगाकर यूज कर रहे है। इनकी सूची बनाने के बाद इनपर कार्यवाही की जायेगी, क्योंकि इसके लिए जो डिग्री लिये हुए है, अनुभवी है और काउनसिल ऑफ आर्किटेक्ट से रजिस्ट्रेशन कराये हुए है, उनको इससे नुकसान हो रहा है, और ये बिना डिग्री वाले गलत सलत नक्शा बनाकर आर्किटेक्ट शब्द का नाम खराब कर रहे है, इसकी शिकायतल लगातार डिग्रीधारी और इसके लिए रजिस्टर्ड लोग लगातार शिकायत कर रहे थे, जिसके आधार पर यह कार्यवाही की जायेगी। काउनसिल की तरफ से इंडियन इन्स्टीट्युट ऑफ आर्किटेक्ट को पत्र लिखकर इस बारे में सूचित किया गया है। इस संबंध में इंडियन इन्स्टीट्युट ऑफ छत्तीसगढ़ के वरिष्ट आर्किटेक्ट अम्बरीश कुमार सिंह ने बताया कि, दुर्ग-भिलाई सेन्टर को भी इस तरह की शिकायतें लगातार आ रही थी कि, बिना रजिस्ट्रेशन के लोग अपने नाम के साथ आर्किटेक्ट शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन लोगों के पास न तो किसी तरह की डिग्री है और ना ही काम करने का अनुभव है ऐसे लोग लोगों को गुमराह कर गलत तरीके से मकानों के नक्शे बनाने का काम करते हैं।
श्री सिंह ने आगे बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन किये बिना डिग्री लिये आर्किटेक्ट नाम का उपयोग करने वाले तथाकथित आर्किटेक्ट को सख्त चेतावनी दिया है कि, वे अपने नाम का विजिटिंग कार्ड, नेम प्लेट और बोर्ड नहीं बना सकते हैं अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलफ आर्किटेक्ट एक्ट 1972 के तहत कानून कार्यवाही की जा सकती है। हमने भिलाई-दुर्ग में फर्जी आर्किटेक्टों की सूची बनाने का कार्य शुरू कर दिया है और शीघ्र ही फर्जी आर्किटेक्टों की सूची को सार्वजनिक करते हुए लोगों से अपील की जायेगी कि, ऐसे लोगों से सावधान रहें। सूची तैयार होने पर उसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया जायेगा।