आज शासकीय महाविद्यालय दल्ली राजहरा द्वारा आयोजित सम्मान एवम पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अथिति के तौर पर शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर जी उपस्थित हुए उनके साथ मंच पर अध्यक्षता प्राचार्य सन्तोष सिंह अति विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ,पूर्व छात्र एलुमिनी संगठन के आअध्यक्ष कुलदीप जी एवम सचिव रवि जयसवाल जी उपस्थित हुए कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चो को श्री शिबू नायर जी एवम उपस्थित अतिथियो द्वारा पुरस्कार दिया गया नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर जी ने महाविद्यालय को 1.50 लाख रुपये स्मार्ट क्लास हेतु अपने निधि से देने का वादा किया , कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता श्री कुमार सर, पीके सिंग सर,धर्मेंद्र सर, कुर्रे सर,स्वामी मैडम, शर्मा सर, प्रवीन साहू, सिंग मैडम, एवम सैकड़ो छात्र ,छात्रायें उपस्थित थे ।।
Related Articles
छत्तीसगढ़ में अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा,मेहनत करे मुर्गा अंडा खाये फकीर नेताओं को मिले लालबत्ती और कार्यकर्ताओं के हाथों में झंडो की लकीर
August 16, 2020
Check Also
Close
-
हजरत रूमी शाह बाबा का उर्सपाक मनाया गया बड़े ही धूमधाम सेDecember 7, 2020