खास खबरछत्तीसगढ़

चार साल पहले हुई नृशंश हत्या के आरोपियों को पकड़ने सीबीआई जांच की मांग

पिथौरा – छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री माननीय श्री ताम्रध्वज साहू एवं राज्यपाल के नाम अवर सचिव को आज ज्ञापन सौंपा गया। महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में साहू समाज के 4 लोगों की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई। साहू समाज की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर ममता साहू, के नेतृत्व में साहू समाज के पदाधिकारियों ने माननीय गृहमंत्री और माननीय राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी। इस दौरान महिला साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत साहू, प्रभारी महामंत्री योगेश साहू, महामंत्री पवन साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि साहू, जिला महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष किरण साहू, युवा जिला अध्यक्ष शशिकांत साहू, रॉबिन साहू दिलीप साहू, गोपी साहू, कुंदन साहू,  दर्जनों पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

साहू समाज की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ममता साहू ने बताया कि किशनपुर पिथौरा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम में चेतन साहू ,उनकी पत्नी योग माया साहू ,पुत्र तन्मय साहू ,कुणाल साहू की नृशंश हत्या 31 मई 2018  की मध्यरात्रि  को कर दी गई । साहू समाज के प्रतिनिधि गण तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी से मिलकर नारको टेस्ट की मांग की गई, प्रकरण में नारको टेस्ट भी हो गया परंतु अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं गया, मृतक के परिजनों और सामाजिक व ग्रमीणोंके द्वारा  उक्त घटना की सीबीआई जांच कराने , मुख्य आरोपी को  शीघ्र पकड़ने  एवं उचित न्याय दिलाने  की हेतु  महामहिम राज्यपाल महोदया को दिया गया और आज परिवार वालो के साथ जो पुलिस के द्वारा बर्बता पूर्वक गिरफ्तार किया गया है इस विषय मे भी ज्ञापन दिया गया है !

Related Articles

Back to top button