छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नेहरु आर्ट गैलरी में आज रजा के पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी का होगा उद्घाटन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस पर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरु आर्ट गैलरी में 26 फरवरी को संध्या 6 बजे सैयद हैदर रजा द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी लगाई जा रही है। संयंत्र के मु य महाप्रबंधक उपयोगिताएँ ए के मंडल बतौर मुख्य अतिथि उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि सैयद हैदर रजा उर्फ एस.एच. रजा (जन्म 22 फरवरी 1922) एक प्रतिष्ठित भारतीय कलाकार हैं जो 1950 के बाद से फ्रांस में रहते और काम करते हैं, लेकिन भारत के साथ मजबूती से जुड़े हुए हैं। उनके प्रमुख चित्र अधिकतर तेल या एक्रेलिक में बने परिदृश्य हैं जिनमे रंगों का अत्यधिक प्रयोग किया गया है, व जो भारतीय ब्रह्माण्ड विज्ञान के साथ-साथ इसके दर्शन के चिह्नों से भी परिपूर्ण हैं। वर्ष 1981 में उन्हें पद्म श्री और ललित कला अकादमी की मानद सदस्यता, वर्ष 2007 में पद्म भूषण तथा वर्ष 2013 में पद्म विभूषण से स मानित किया गया।
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा – सैयद हैदर रजा का जन्म मध्य प्रदेश के मंडला जिले  में, जिले के उप वन अधिकारी सैयद मोहम्मद रजी और ताहिरा बेगम के घर हुआ था, तथा यही वह जगह थी जहां उन्होनें अपने जीवन के प्रारंभिक वर्ष गुजारे व 12 वर्ष की आयु में चित्रकला सीखी। पढ़ाई के बाद उन्होनें यूरोप भर में यात्रा की और पेरिस में रहना तथा अपने काम का प्रदर्शन जारी रखा। बाद में 1956 के दौरान उन्हें पेरिस में प्रिक्स डेम्ला क्रिटिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसे प्राप्त करने वाले वह पहले गैर-फ्रांसिसी कलाकार बने। यह प्रदर्शनी 26 से 28 फरवरी तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम नागरिकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

Related Articles

Back to top button