ग्राम पंचायत धनोरा के वासुदेव सप्रे बने उपसरपंच, निकाला विजय जुलूस

दुर्ग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंर्तगत सरपंच चुनाव के बाद ग्राम पंचायतों में उपसरपंच का चुनाव हुआ जिसमें ग्राम पंचायत धनोरा में वासुदेव सप्रे 3 वोटो से जीतकर उपसरपंच के पद पर विजयी हुए। इस दौरान नवनिर्वाचित सप्रे का ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ विजय जुलुस भी निकाला। सरपंच चुनाव के बाद से ही विजयी पंच प्रत्याशियों में उपसरपंच बनने की होड़ मची रही, चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशी पंचों का समर्थन पाने अंतिम समय समय तक संपर्क में बने रहे। धनोरा में हुए उपसरपंच चुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में थे, वासुदेव सपे्र व नरेश साहू इसमें 21 नवनिर्वाचित पंचों ने वोट डाले। चुनाव अधिकारी गौतम खरे की उपस्थिति में प्राप्त मतों क गिनती में नरेश साहू को 9 वोट तथा वासुदेव सपे्र को 12 वोट मिले। उपसरपंच चुनाव में विजयी हुई वासुदेव सपे्र ने कहा कि हम सब पंच एवं सरपंच मिलकर प्राथमिकता के साथ गांव के विकास को गति देंगे। गांव की जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें जनप्रतिनिधि के रूप में चुना है उस पर खरा उतरते हुए उनकी आंकाक्षाओं को पूरा करना हमारा कर्तव्य है। विजय जुलुस में सरपंच मनीश साहू, पंच सोनू कोसरे, विभीषण साहू, मुकेश पटेल, सत्यवती मधुकर, राजकुमारी यादव, चंद्रमुखी यादव, जयसिंग टंडन, बिरझु साहू, वेदप्रकाश साहू सहित सभी पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।