अमृत मिशन के तहत बिछ रहे पाइप लाइन का आयुक्त ने किया निरीक्षण
भिलाई। नवगठित नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त ने आज रिसाली के विभिन्य वार्डो का दौरा किया गया। सुबह 8 बजे से निकले निरीक्षण में आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 44 वार्ड 42 में सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किए और कर्मचारियों को प्रत्येक दिन साफ सफाई करते हुए शौचालयों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छ्ता निरीक्षक को निर्देशित किये। पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने रिसाली क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में अमृत मिशन के तहत बिछाए गए पाइप लाइन एवं घर-घर दिए गए कनेक्शन का निरीक्षण किये और कार्य में तेजी लाने कहा गया। आयुक्त श्री सर्वे ने निरीक्षण के दौरान वार्ड 42 नेवई, वार्ड 44 टंकी मरोदा वार्ड, 43 स्टेशन मरोदा सहित विभिन्न वार्डो में नाली सफाई, सड़क सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाये रखने हेतु उचित दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियो एवं कर्मचारियों को दिए। आयुक्त ने सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उचित कार्यवाही हेतु चेतवानी दी गई। इस दौरान जोन आयुक्त रमाकांत साहू, स्वास्थ विभाग से जगरनाथ कुशवाहा, स्वच्छ्ता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।