मंत्री रूद्र गुरु ने किया कॉलेज में प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन
भिलाई । आधुनिक युग में युवा वर्ग को बेहतर ढंग से शिक्षा प्रदान करने के लिए विज्ञान और तकनीक के नई अवधारणा एवं उपकरणों का प्रयोगशाला के माध्यम से उपयोग किया जाना चाहिए यह विचार केबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 में पीजीडीसीए के लिए बने नई प्रयोगशाला के उद्घान के अवसर पर कही।
इसके पूर्व डॉ खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मंत्री गुरु ने उनको नमन किया एवं छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा के रूप में याद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नीतिश दुबे एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अमृता कस्तूरे ने पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। महाविद्यालय के रेडक्रास इकाई द्वारा इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। इस अवसर पर डॉ दिवेश देवांगन, डॉ मनीष निषाद, डॉ श्रीमती रेखा निर्मलकर डॉ आयुषा सिंग डॉ विवेक खंडेकर ने छात्र-छात्राओं का वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।