छत्तीसगढ़

छात्रावास में घुसकर अधीक्षक से मारपीट की

जसकेतन सेठिया की रिपोर्ट भानपुरी। भानपुरी । बस्तर ब्लॉक के सालेमेटा संकुल अंतर्गत संचालित बालक आश्रम कोटगढ़ में पदस्थ छात्रावास अधीक्षक सोमारु राम मंडावी बुधवार समय 10:30 बजे के लगभग गांव के ही 4 लोगों ने छात्रावास में घुसकर बेदम पिटाई कर दी जिससे शिक्षक बेहोश होकर गंभीर रूप से घायल हो गया गंभीर हालत में शिक्षकों ने किसी तरह इलाज हेतु केसरपाल अस्पताल लाए जहां से उन्हें भानपुरी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गंभीर हालत होने के कारण उन्हें डीमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया जहां शिक्षक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रावास अधीक्षक सोमारू राम मंडावी 42 वर्ष बस्तर ब्लॉक के कोटगढ़ में छात्रावास अधीक्षक के पद पर कार्यरत है जहां बुधवार को गांव के जयसिंह नेताम,सोनू नेताम ,साधु राम, गुड्डू ने छात्रावास में घुसकर शिक्षक से बेरहमी से मारपीट किया जब हल्ला सुनकर चपरासी व अन्य लोग पहुंचे तो चारों आरोपी फरार हो गए गंभीर हालत को किसी तरह के केसरपाल अस्पताल पहुंचाया गया वहां से भानपुरी सिविल अस्पताल ले जाया गया हालत गंभीर होने पर डीमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया घायल शिक्षक सोमारु राम मंडावी ने बताया कि बेवजह मारपीट किया गया जब मैं अपने सरकारी काम में व्यस्त था घटना की रिपोर्ट भानपुरी में बुधवार को दर्ज करा दिया गया है जहां कार्रवाई जारी है ।

घटना को लेकर शिक्षकों में रोष

बस्तर ब्लॉक के सालेमेटा संकुल कोटगढ छात्रावास में हुई मारपीट से बस्तर ब्लाक के शिक्षक में जमकर रोष व्याप्त है ब्लॉक के शिक्षक संजय तिवारी ,समीर मिश्रा, रवि नामदेव, निर्मल भद्रे ,परमानंद कन्नौजे ,संजीव शर्मा ,परमेश्वर ठाकुर ,अजय देवगन ,उमेश देवांगन ,रघुनाथ देवांगन ,नरेंद्र मौर्य,द्वारिका सेन, श्रीनाथ भारती ,मनबोध बघेल ब्लॉक की सभी शिक्षकों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button