छत्तीसगढ़

तकनीकी शिक्षा विभाग के व्याख्याताओं ने शासन से जल्द परिवीक्षा अवधि समाप्त करने की मांग की

तकनीकी शिक्षा विभाग के व्याख्याताओं ने शासन से जल्द परिवीक्षा अवधि समाप्त करने की मांग की

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ नारायनपुर- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा अक्टूबर, 2016 में चयनित तकनीकी शिक्षा विभाग के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों का अाज दिनांक तक तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा प्रोबेशन (परिवीक्षा अवधि) पूर्ण करने संबंधित कोई भी आदेश जारी नहीं किए गए जिससे तकनीकी शिक्षा विभाग के व्याख्याताओं और सहायक प्राध्यापको का 3 इंक्रीमेंट रुका हुआ है और बहुत सारे शासकीय लाभ लेने से वंचित है। नियमानुसार और नियुक्ति आदेश के अनुसार शासन के विभाग को 2 वर्ष में परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने संबंधित आदेश जारी करने होते है या जिसका कार्य संतोषप्रद नहीं पाया गया विभाग उनकी परिवीक्षा अवधि आगे बढ़ा सकते हैं। लेकिन आज 3 वर्ष से ज्यादा हो गया है अभी तक इससे संबंधित एक भी आदेश जारी नहीं किए गए है जिससे तकनिकी शिक्षा विभाग के समस्त व्याख्याताओं और सहायक प्राध्यापक में एक रोष व्याप्त हो गया हैं और इंक्रीमेंट रुकने से मानसिक और आर्थिक दबाव भी बढ़ गया हैं। साथ ही तकनिकी शिक्षा विभाग के समस्त व्याख्याताओं और सहायक प्राध्यापक , अधिकारियों को आज दिनांक तक सातवे वेतन मान का लाभ से भी वंचित रखा गया है । जबकि शासन के अन्य विभाग को सातवे वेतन मान का लाभ मिल रहा हैं। इससे संबंधित पत्राचार एवं विभाग को एसोसिएशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड पॉलीटेक्निक कॉलेज टीचर्स ऑफ छत्तीसगढ़ के द्वारा समय समय पर अवगत भी कराया गया है। लेकिन अभी तक शासन और विभाग द्वारा कुछ ठोस आश्वासन नहीं दिया गया हैं।जिससे तकनिकी शिक्षा विभाग के शिक्षक गण अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इसी संबंध में एसोसिएशन द्वारा बीते दिनों कन्या पॉलीटेक्निक में एक मीटिंग भी आयोजित की गई और आगे की रणनीति बनाई गई कि यदि आगे भी हमारे मांग नहीं मानी जाती है तो विरोध में प्रदर्शन करेंगे। इस बैठक में राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कमल वर्मा और एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस बी वाराठे और एसोसिएशन के सदस्यगण भाग लिए और चर्चा किये।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button