खास खबर
मुंगेली जिले के मदकू हाईस्कूल में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोयन किया गया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/01/IMG-20190119-WA0005-e1547869568642.jpg)
सबका संदेश मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत के सरपँच पति श्रीराम नारायण वर्मा ने आपने जनसेवक होने के नाते अनेक कार्य करने के लिए छेत्र में काफी विख्यात है ।
इसी कड़ी में उनके पंचायत में 18 जनवरी को हाईस्कूल में बच्चों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने मोटिवेशनल कार्यक्रम सरपँच श्रीमती सुमित्रा देवी वर्मा के नेतृत्व में कर्यक्रम आयोजित किया गया ,
जिसमे पंचायत प्रतिनिधियों सहित पूरे शिक्षक शिक्छिका की उपस्थिति में मोटिवेशनल स्पीकर संतोष वर्मा रायपुर द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया।जिसका आनन्द बच्चों ने लिया।
उक्त कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत बासीन ने हायर सेकण्डरी स्कूल मदकू को निशुल्क फोटो कापी मशीन देने का किया घोषणा की जिनकी काफी सराहना की जा रही है।
समाचारो के लिए 94255569117