छत्तीसगढ़
मंत्री श्री कवासी लखमा करेंगे माता मावली मेले का समापन
मंत्री श्री कवासी लखमा करेंगे माता मावली मेले का समापन
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- पांच दिवसीय माता मावली मड़ई-मेला का कल रविवार 23 फरवरी को वाणिज्यक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे, वे मेले का समापन करेंगे। मंत्री श्री लखमा राजधानी रायपुर से दोहर 12 बजे हैलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 1 बजे नारायणपुर पहुंचेगे। मेले के समापन के बाद सायं 4 बजे यहां से रवाना होंगे। बतादें कि माता मावली मेला बुधवार 19 फरवरी को शुरू हुआ था। लोकसभा सांसद बस्तर श्री दीपक बैज से मेले का शुभारंभ किया था ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100