डी एम एफ की राशी से एम्बुलेंस एक सराहनीय कदम : जावेद खान
दुर्ग – जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के मीडिया प्रभारी जावेद खान ने जिला खनिज न्यास निधी से पाँच एम्बुलेंस खरीदी के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा की मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा लिये गये दूरगामी निर्णय का असर अब दुर्ग जिले मे भी दिखने लगा है हाल ही मे जिला प्रशासन द्वारा पाँच एम्बुलेंस खरीदी गयी है जो की डी एम एफ ( जिला खनीज न्यास निधि) के पैसै से खरीदी गयी है जिसका फैसला मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने एक वर्ष पूर्व लिया था की डी एम एफ की राशी अब शहरी क्षेत्रो के निर्माण कार्य के लिए नही खर्च की जाएगी पूर्व की रमन सिंह सरकार द्वारा डी एम एफ की राशी से कद्दावर मंत्रियो की अनुशंसा पर उनके विधान सभा क्षेत्रो मे गैर जरूरी ताम झाम वाले निर्माण कार्यो को अंजाम दिया जाता था जिस पर रोक लगाते हुए भूपेश बघेल सरकार ने डी एम एफ की राशी को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एंव स्वास्थ्य सुविधाओं मे सुधार हेतू उपयोग मे लाने का निर्णय लिया जिसके तहत ही जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए पाँच विशेष एम्बुलेंस खरीदी गयी है जो की आकार मे भी बडी और सर्वसुविधा युक्त है और उसमे पांच से छह लोग बैठने की भी व्यवस्था है जो की 108 की सुविधा के अलावा अलग से संचालित होगी यकीनन ये ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए बहुत ही राहत भरा कदम है जैसा की मुख्यमंत्री जी द्वारा हमेशा कहा जाता है की छग के विकास के केन्द्र मे व्यक्ति है और हमारी सरकार का विकास भी व्यक्ति और समाज आधारित ही होता है उसी का एक प्रतिबिम्ब है डी एम एफ की राशी से एम्बुलेंस का खरीदा जाना जो की निश्चित ही भूपेश बघेल सरकार का सराहनीय और स्वागत योग्य कदम है।