छत्तीसगढ़

सर्व संगठन दल्लीराजहरा के द्वारा नगर प्रवास पर आए केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलकर नगर के विकास के लिए 6 सूत्रीय मांग पत्र सौपा

दल्लीराजहरा|छत्तीसगढ़ के गर्भ में बालोद जिला स्थित लौह अयस्क नगरी जहां एक दशक पहले लाखों की आबादी हुआ करती थी , उस नगरी ने भिलाई सपाट सैंयंत्र के द्वारा SAIL को बेशुमार लोहा उत्पाद कर के दिया ।
अब जब पहाड़ों से लोहा निकलने की संख्या में कमी आ रही है तो धीरे धीरे नगर लगातार शासन व प्रशासन की अनदेखी के कारण आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है ।

-एक दशक पहले जिस BSP के अस्पताल को नगर की चिकित्सा की रीढ़ माना जाता था , आज वो खंडहर में तब्दील होने चला है , केवल भिलाई रेफेर करने का सेंटर बन कर रह गया है ।

-BSP द्वारा चलाए जा रहे विद्यालयों को भी अब बन्द किया जा रहा है ! नगर के बच्चों की शिक्षा हेतु केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया पर उसमे भी आपसी राजनीति आड़े आ रही है ।

-पेयजल हेतु BSP द्वारा फ़िल्टर प्लांट लगाए गए हैं पर आम जनता को उसका कोई खास फायदा नहीं हो रहा है ।

-नगर में एक सप्तगिरि पार्क और अर्जुन रथ की सौगात दी गयी पर देख रेख के अभाव में वे भी दुर्दशा में हैं ।

-वर्षों से निवासरत लोगों को ज़मीन का मालिकाना हक देने का आश्वासन सिर्फ मिलता आया है पर आज तक पट्टा नहीं मिला

-पहाड़ों के बीच बने डैम में अब लाल मिट्टी भर चुकी है ! इसकी साफ सफाई करने व पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने कई दफा लोगों ने आवाज़ उठाई पर BSP द्वारा नज़रअंदाज़ कर दिया गया ।

इन परिस्थियों में जहां आज न स्वास्थ न शिक्षा के क्षेत्र में कोई विकास हो रहा है , लाखों की जनसंख्या वाले नगर से लोग निरन्तर पलायन करने पे मजबूर हैं और एक कस्बा बन कर रह गयी है हमारी नगरी ।

अतः हमारा विनम्र निवेदन है कि :
1. शैक्षणिक संस्थान की सौगात , जल्द केंद्रीय विद्यालय की स्थापना नगर में
2. BSP अस्पताल को सर्वसुविधायुक्त बनाना
3. नगर के विभिन्न क्षेत्रों में BSP के पानी की लाइन
4. नगर व आस पास की पहाड़ियों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में स्थापित
5. नगर के लोगों को ज़मीन का मालिकाना हक
6.शहर की एक पहाड़ी को पूर्ण रूप से मेनवली से कार्य कराया जाए
7. शहर में बाईपास सड़क का निर्माण किया जावे

नगर के अस्तित्व व नगर की जनता के बेहतर भविष्य के लिए , दल्ली राजहरा को उपरोक्त सौगात देने की कृपा करें ।
ताकि नगरवासियों को बेहतर भविष्य मिल सके और वही पर्यटन से BSP को आमदनी भी हो सके ।।
मांग पत्र सौपने वालो मे रमेश मित्तल,परितोष हंसपाल, विजय जैन, शुभम गुप्ता,आदी, विकास जैन, पप्पू साई आदि लोग उपस्थित थे ।।

Related Articles

Back to top button