सनातन गोस्वामी समाज के कार्यकारिणी का 23 को शपथ समारोह का आयोजन

भिलाई। छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज जिला दुर्ग के तत्वावधान में 23 फरवरी को श्रम शक्ति सदन, सांई मंदिर के सामने सेक्टर-6 में नवनिर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, पारिवारिक मिलन व युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
जिला दुर्ग के प्रदेश प्रतिनिधि उमेश गिरी गोस्वामी व सचिव दुष्यंत गिरी गोस्वामी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज के महंत राजेश भारती गोस्वामी अहिवारा व महंत गजानंद बन गोस्वामी भिलाई होंगे। अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष उमेश भारती गोस्वामी करेंगे। विशेष आमंत्रित अतिथि छग सनातन दशनाम गोस्वामी समाज के सभी जिलाध्यक्ष होंगे। समाज के पददाधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों सनातन दशनान गोस्वामी समाज का चुनाव कराया गया था। जिसमें आगामी वर्षों के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया था। अब समारोह का आयोजन कर उन्हें पध की शपथ दिलाई जाएगी।