सीएए,एनआरसी,एनपीआर के विरोध में 23 फरवरी को किया जायेगा दुर्ग बंद
दुर्ग। संविधान सुरक्षा समिति के बेनरतले सीएए,एनआरसी,एनपीआर के विरोध और शाहिनबाग के समथन में आगामी 23 फरवरी को दुर्ग बंद किया जायेगा। संविधान सुरक्षा समिति के संरक्षक नंदकुमार बघेल ने
शुक्रवार को पुराना बस स्टैंड में शाहिनबाग के समर्थन में आयेाजित कार्यक्रम में संबाधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि सीएए, एनआरसी, एन पी आर पर भारत सरकार को घेरते हुये कहा कि ये मनुवादी साजिश है और भारत के लोगो को भारत में ही घर से बेघर करने की साजिश की जा रही है, इस साजिश में आर एस एस का बहुत बडा योगदान है, श्री बघेल ने बताया प्रमोशन मे आरक्षण हम लोगों की तरक्की में बहुत बडी बाधा है और इस वक्त सारे संगठनो को एक साथ मिलकर 23 फरवरी को भारत बंद का समर्थन करते हुए दुर्ग-भिलाई भी बंद का आयोजन किया जा रहा है।
भारतीय संविधान सुरक्षा समिति के संस्थापक मुकुन्द बन्सोड ने भारत बंद का समर्थन करते हुये दुर्ग के सभी सामाजिक, धार्मिक, अल्पसंख्यक संगठनों से निवेदन किया है की 23 फरवरी को दुर्ग बंद का आह्वान किया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ भातृसंघ के प्रदेशाध्यक्ष तेजबहादुर बनछोर, कशल वर्मा, बि आर परगनीया दिनेश वासनिक, रामराव ढोक, राकेश ठाकुर राम जोशी रोहित रंगारी, मनिष सोनपीपरे, और बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।