Uncategorized

परियोजना कार्यक्षेत्र में सुरक्षा जागृति की अनूठी पहल

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना विभाग के अन्तर्गत कोक अंचल में मेसर्स ईपीआईए के कार्यस्थल में सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम जागृति का आयोजन किया गया। परियोजना कार्यक्षेत्र में जागृति के इस तरह के प्रथम आयोजन में महिलाओं सहित विभिन्न श्रेणियों के 100 से अधिक ठेका कर्मियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक परियोजना-सुरक्षा, मानव संसाधन एवं राजभाष वी वी तिवारी मुख्य अतिथि एवं उप महाप्रबंधक परियोजना-कोक एस के सराफ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सुरक्षा अधिकारी, मेसर्स ईपीआईएल द्वारा उपस्थितों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न श्रेणियों के कुशल श्रमिकों द्वारा अपने-अपने कार्य में सुरक्षा के महत्व को डेमो एवं चर्चा के द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया। ऊँचाई में कार्यरत् श्रमिकों ने फुल बाडी हार्नेस एवं फाल अरेस्टर के प्रयोग को डेमो के द्वारा दिखाया। वहीं वेल्डर द्वारा हॉट वर्क के दौरान ली जाने वाली सुरक्षा सावधानियों को विस्तारपूर्वक बताया गया। जबकि क्रेन ऑपरेटर ने हेवी लिफ्टिंग एवं इरेक्शन के दौरान सिग्नल, बैरीकेड आदि के महत्व को प्रतिपादित किया। सुपरवाईजर द्वारा अपने सुरक्षा दायित्वों से उपस्थित श्रमिकों को अवगत कराया गया।

इस दौरान लिखित सेफ्टी क्विज का आयोजन कर विभिन्न सुरक्षा विषयों जैसे ऊँचाई, इलेक्ट्रिकल, क्रेन, गैस, वेल्डिंग-कटिंग, पीपीई आदि की जागरूकता को जाँचा गया। तत्पश्चात् उत्तर के साथ-साथ संबंधित विषयों पर रोचक जानकारी दी गई। सुरक्षा में जागरूक एवं विजेता श्रमिकों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये किये।

Related Articles

Back to top button