छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पुलिस ने पकड़ा पीडीएस के चांवल में कालाबाजारी, किया 56 टन चांवल और ट्रक को जप्त अनाज व्यापारी के विरूद्ध जुर्म दर्ज करने की चल रही है तैयारी

दुर्ग। राज्य सहित जिले में पीडीएस के चावल में अफरा तफरी का खेल लगातार जारी है, चाहे भाजपा शासन काल हो या अभी की कंग्रेस शासन काल। इस कालाबाजारी पर रोक लगाने में अब तक नाकाम साबित हो रही है, क्योंकि गाहे बगाहे बीच बीच में पीडीएस के चावल का अफरा तफरी करने का मामला लगातार सामने आ रहा है,। इसी प्रकार का आज फिर एक मामला दुर्ग में सामने आया है जिसमें शासन के सार्वजनिक वितरण प्रणाली(पीडीएस) के चांवल के कालाबाजारी का एक बड़ा मामला दुर्ग पुलिस ने पकड़ा है। कार्यवाही में करीब 56 टन पीडीएस चांवल एवं परिवहन में उपयोग लाई जा रही एक ट्रक को जप्त किया गया है। ट्रक चालक के बताए अनुसार पुलिस ने अनाज व्यापारी किशन खंडेलवाल के हरनाबांधा स्थित गोदाम में भी छापा मारा है। जहां से भी पीडीएस चांवल बरामद होने की खबर है। कोतवाली पुलिस द्वारा अनाज व्यापारी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत जुर्म दर्ज करने की तैयारी है। यह कार्यवाही शुक्रवार को दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम वाहन चेकिंग में लगी हुई थी। इस

दौरान पीडीएस चांवल से भरी ट्रक को रोककर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई, तो ट्रक का चालक चांवल के संबंध में कोई संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया। जिससे चांवल से भरी ट्रक को जप्त कर कोतवाली पुलिस थाना लाया गया। यहां चालक से पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर पीडीएस के चांवल में बड़े कालाबाजारी के मामले का खुलासा हुआ।

उल्लेखनीय है कि  रमन राज्य में भी जमकर पीडीएस चावलों की हेराफेरी हो रही थी, कई कई कोआपरेटिव वाले तो फर्जी सैकड़ो राशनकार्ड बनाकर शासन का चावल हड़प कर रहे हैं। इसी प्रकार रमन राज्य में गेंहू घोटाला उनके अधिकारियों ने किया और उसका खामियाजा भुगत रही है आज तक जनता। क्योंकि जबसे कॉपरेटिव में बंटने वाले गेहूं घोटाला (नान घोटाला) सामने आया तबसे इसमें जांच ही चल रही है, आज तक, किसी पर कोई बड़ी कार्यवाही नही हो रही है, और उसी समय से आम जनता सस्तें में गेहूं के लिए तरस रही है, और उसे गेहूं मार्केट से 25 रूपये से लेकर 35 रूपये किलो तक खरीदना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button