छत्तीसगढ़

जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी को देखने महिलाओं, युवाओं और बच्चों की उमड़ी भीड़ रविवार तक लगी रहेगी प्रदर्शनी 

जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी को देखने महिलाओं, युवाओं और बच्चों की
उमड़ी भीड़
रविवार तक लगी रहेगी प्रदर्शनी 
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– ऐतिहासिक माता मावली मड़ई मेला स्थल पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और नारायणपुर के विकास पर आधारित छायाचित्र फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी है। मड़ई-मेला में घूमने आये महिलाओं, युवाओं और स्कूली बच्चों में
प्रदर्शनी को देखने भारी उत्साह देखा गया। लोगों ने लगाये गये छायाचित्रों को निहारा और उसकी सराहना की। कल मेला के दूसरे दिन जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी को देखने दोपहर से देर रात तक बड़ी संख्या में लोगों ने देखा। वहीं जनसंपर्क विभाग द्वारा मेला रंगमंच पर शासन की योजनाओं का स्थानीय भाषा में कला जत्था के माध्यम से हो रहा प्रचार-प्रसार का भी लोगों ने लुत्फ उठाया। कला
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????
जत्था द्वारा सरकार की जनहितैषी योजनाओं का फायदा बताया जा रहा है और कई योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रदर्शनी देखने आए लोगों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है। जिसे लेने ग्रामीणों एवं युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।  
प्रदर्शनी प्रातः 10.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक आम जनता के लिए निःशुल्क खुलती है। जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं के साथ साथ वनांचल क्षेत्रों में आदिवासियों के लिए चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी फोटो लगायी गयी है। नरवा, गरवा,  घुरवा एवं बाड़ी, दिव्यांगों के संचालित योजनाओं, अल्पकालिन कृषि ऋण योजना आदि को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके तथा विभिन्न मंत्रीगणों, सांसद, विधायक के जिला भ्रमण और विभिन्न कार्यक्रमों के फोटो भी प्रदर्शनी में लगाए गए हैं। जिला प्रसाशन द्वारा चलाये जा रहे अमचो कलेक्टर-अमचो गांव, कलेक्टर श्री पी एस एल्मा द्वारा अबुझमाड़िया ग्रामीणों तथा बच्चांे से मिलते हुए फ़ोटो भी लगाये गये है। प्रदर्शनी को मेला के समापन दिवस 23 फरवरी शाम तक रहेगीा। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button