छत्तीसगढ़

नवविवाहित जोड़ों को हेलमेट भेंटकर सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक कर रहे शौर्य संगठन

नवविवाहित जोड़ों को हेलमेट भेंटकर सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक कर रहे शौर्य संगठन

सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना जरूरी, तभी सात फेरों के वचन होंगे पूरे-आदित्य

शौर्य युवा संगठन की अभिनव पहल, वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट पहनने का वचन देकर कराए सात फेरे

 सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कोडिया/दुर्ग:- एक तरफ लापरवाही के चलते सड़क दुर्घटना में अनगिनत लोग रोज अपनी जान से हाथ गवां रहे है वहीं दूसरी तरफ शासन प्रशासन के साथ कई सामाजिक संगठन लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक कर रहे हैं। लेकिन फिर भी लोग बेपरवाह बने हुए हैं। इन्ही सब तथ्यों को देखते हुए आदर्श ग्राम कोडिया के शौर्य युवा संगठन ने विवाह समारोह में जाकर अनुपयोगी गिफ्ट के जगह नवविवाहित जोड़ों को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा सतर्कता के लिए संदेश दे रहे हैं।
संगठन के मीडिया प्रभारी आदित्य भारद्वाज ने संगठन की इस नई मुहिम के बारे में बताया कि विवाह संस्कार में सात फेरों के दौरान वर वधु एक दूसरे को सात वचन देते है जिसमे एक वचन एक दूसरे की रक्षा और हर परिस्थिति में साथ देने का भी होता है। इसी को आधार मानते हुए संगठन ने नवविवाहित दम्पतियों को हेलमेट भेंट करने का निर्णय लिया है। इस पहल की शुरुआत ग्राम कोडिया के नवविवाहित जोडा धनेश्वरी मोहन साहू एवं रवि हेमलता साहू के विवाह समारोह से हुई। संगठन द्वारा इन दम्पतियों से पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा लगवाकर अपनी परंपरा का भी निर्वहन किया।
गौरतलब है कि शौर्य युवा संगठन पिछले 5-6 वर्षों से शादी, जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ जैसे अनेक शुभ अवसरों व मृतात्मा एवं पूर्वजों की स्मृति में पौधरोपण करते हैं साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में पौधा भेंट करने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे है।
इनके ऐसे ही अभिनव एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए हाल ही में छग की राज्यपाल महामहिम अनुसुइया उइके ने संगठन को सम्मानित भी किया था।
संगठन के अध्यक्ष फलेंद्र पटेल व सचिव ईशु साहू ने नवयुगल जोड़ों को हेलमेट भेंटकर वैवाहिक जीवन की सुखद यात्रा की बधाई दी।

 


संगठन के इस मुहिम से प्रेरित होकर एकता कलर्स हनोदा, राज स्क्रीन बोरसी, अंश कम्प्यूटर दुर्ग, स्मार्ट क्लिक कोडिया, ई जोन कम्प्यूटर दुर्ग, श्रीराम फर्नीचर बोरसी, गायत्री किराना कोडिया सहित जितेंद्र सेन, तोपेन्द्र साहू ने मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करने की बात कही।
इस दौरान चिरंजीव, जितेंद्र, दीपक, टिकेंद्र, आनंद, छगन, गायत्री, लक्ष्मी, ममता, सुभद्रा, पंकज, मनीष, जॉनी, त्रिलोचन, घराती बराती सहित शौर्य युवा संगठन के सदस्यगण मौजूद थे।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button