Uncategorized

80 हितग्राही बनायेगें मोर जमीन मोर मकान योजना में अपना मकान

महापौर ने दी हितग्राहियों को भवन बनाने अनुमति पत्र

दुर्ग ! मोर जमीन मोर मकान योजना अंतर्गत राजीव नगर वार्ड के हितग्राहियों के बाद निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के 80 हितग्राहियों ने जिनका मकान कच्चा है वे सभी अब अपना मकान स्वंय इस योजना के माध्यम से बनायेगें। महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा सभापति राजकुमार नारायणी, विभाग प्रभारी दिनेश देवांगन एवं अन्य प्रभारियों की उपस्थिति में सभी 80 लोगों को मकान बनाने की अनुमति पत्र का वितरण शुक्रवार को निगम परिसर में किया गया। इस दौरान नगर निगम दुर्ग प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी राजेश पाण्डेय, सूडा के इंजीनियर अभिषेक मिश्रा व अधिक संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राजीव नगर वार्ड में 100 से अधिक लोगोंं ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान योजना में आवास निर्माण किया है इसके लिए भारत सरकार ने स्कॉच अवार्ड के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग को नामांकित कर लिया है। इसके बाद अब उरला वार्ड के 12, गुरुघासीदास वार्ड से 7, कचहरी वार्ड से 8, मोहन नगर वार्ड के 12, बघेरा वार्ड में 4 गिरधारी नगर वार्ड के 5, शहीदभगत सिंह वार्ड 19 के 4, रामदेवमंदिर वार्ड के 5 हितग्राहियों सहित करीब 100 लोगों ने मोर जमीन मोर मकान योजना में आवास निर्माण के लिए आवेदन जमा किया था जिसमें से आज 80 लोगों को निगम परिसर में बुलाकर उन्हें मकान बनाने की अनुमति पत्र महापौर के द्वारा दिया गया। इस मौके पर महापौर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर कहा जल्द से जल्द सभी आवेदकों के आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करायें।

Related Articles

Back to top button