छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आईएमए के कान्फ्रेंस में राज्यभर से दुर्ग में 22 को जुटेगे चिकित्सक

चिकित्सा संबंधी विषयों पर देंगे व्याख्यान

दुर्ग। दुर्ग-भिलाई इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 22 व 23 फरवरी को होटल सागर  स्टेशन चौक में 15वीं राज्य स्तरीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है। कांफ्रेंस में राज्यभर के आईएमए सदस्य हिस्सा लेंगे और विभिन्न चिकित्सकीय विषयों पर अपना व्याख्यान देंगे। इसके अलावा प्रशासनीक बैठक में राज्यस्तर की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी नियम, कानून व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर चर्चा के अलावा उनके समाधान एवं आगामी कार्रवाई पर रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को कांफ्रेंस में राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर नागपुर के प्रसिद्ध मेडिकल शिक्षक डॉ वेदप्रकाश मिश्रा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस वर्ष दुर्ग- भिलाई आईएमए के डॉक्टर सुधीर शुक्ला को नया राज्य अध्यक्ष बनाया जा रहा है। उनका शपथ ग्रहण भी कान्फ्रेंस के दौरान संपन्न होगा। यह बातें आईएमए सीजीकॉन  आगेनाईजिंग चेयरमेन डॉक्टर सुधीर शुक्ला व ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉक्टर अजय गोवर्धन ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा में कही। उन्होंने बताया कि यह 15वीं राज्य सतरीय कांफ्रेंस 22 फरवरी की शाम शुरू होगा और 23 फरवरी की शाम को संपन्न होगा। जिसमें प्रदेशभर से आईएमए सदस्य जुटेंगे । कांफ्रेंस के लिए आईएमए सदस्य डॉ प्रभात पांडे, डॉ कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ शरद पाटणकर, डॉ. ताबिश अख्तर, डॉ.अनुराग दीक्षित, डॉ.आलोक दीक्षित, डॉ.अजय तिवारी, डॉ विजय गोयल, डॉ.सुनील नेमा, डॉ.एसपी सक्सेना, डॉ ए हमदानी, डॉ एम के सर्राफ, डॉ.प्रमोद गुप्ता, डॉ.अर्चना चौहान ,डॉ.रवि शुक्ला को जिम्मेदारी सौपी गई हैं।

Related Articles

Back to top button