छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पोटिया कला में दो दिवसीाय अछरा लोककला महोत्सव 23 से

दुर्ग। स्व. अजय गुरू जी के पुण्य स्मृति में अछरा लोककला महोत्सव पोटिया कला के वार्ड  53-54 के दषहरा मैदान में 23 एवं 24 फरवरी  को आयोजित किया गया है, इसका उद्घाटन प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू गृह करेंगे। इसमें छत्तीसगढ़ अंचल के लुप्त हो रही लोक कला, पारंपरिक प्रतिभाओं का मंचन ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुती दी जाएगी। महोत्सव में मुख्य रूप से जसगीत, चंदैनी, डंडा नृत्य, पंडवानी, जसझांकी, बांसगीत, फागझांकी, रामधुनी, भक्तिभजन मंादरीनृत्य, नाचा-गम्मत, षैलनृत्य, कवि के भाखा, लोकगीत एवं सतनाम भजन, माटी रंग झरोखा, माटी के महिमा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि लोककला महोत्सव में छ.ग. फिल्म के ख्याति प्राप्त कलाकारों का भी आगमन होगा। उक्त अवसर पर जय महाकाल चौसर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।

Related Articles

Back to top button