छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांस्कृतिक पर्यटन प्रभारी अनूप चंदानियॉ ने देखी शिवनाथ में व्यवस्था

दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में शिवनाथ तट पर महाशिवरात्रि पर्व मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महापौर श्री बाकलीवाल के निर्देशन में सांस्कृतिक पर्यटन प्रभारी अनूप चंदानियॉ द्वारा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होनें शिवनाथ नदी तट पर बर्फ का शिवलिंग की स्थापना स्थल और नदी घाट की सफाई का जायजा लिया। उन्होनें शिवलिंग स्थल भाग को अच्छे से चारों ओर साफ-सफाई करने कर्मचारी को निर्देश दिये। नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेंिजंग शेड का अवलोकन किया गया। शिवनाथ तट में चूना का लाईनिंग कर पूरा क्षेत्र को व्यवस्थित करने कहा गया। उन्होनें कहा भगवान शिव की अराधना के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहॉ पूजा अर्चना के लिए उमड़ते हैं। यहॉ आने वाले श्रद्धालु भगवान के नाम पर दान देते हैं दान प्राप्त करने वाले यत्र-तत्र बैठ जाते है जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है अत: एैसे लोगों को भी व्यवस्थित ढंग से बैठाने की व्यवस्था करने कहा गया। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा मेला स्थल में स्टाल लगाकर दिया जा रहा है वहीं वाहनों को खड़ी करने पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ भजन प्रभात आदि कार्यक्रम नदी तट पर आयोजित किया गया है। सांस्कृतिक प्रभारी श्री चंदानियॉ के साथ निरीक्षण के दौरान एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, एल्डरमेन कृष्णा देवांगन, इलियास चैहान, आनंद ताम्रकार, प्रकाश भारद्वाज और अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button