
रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा / केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 21 फरवरी 2020 को भिलाई से हेलीकॉप्टर के द्वारा राजहरा गेस्ट हाउस सुबह 10:00 बजे पहुंचेंगे वहाँ से 10:20 बजे सप्तगिरि पार्क में पौधारोपण करेंगे उसके पश्चात माइंस विजिट के दौरान 10:30 बजे फाइंस शुद्धिकरण प्लांट का शिलान्यास करेंगे उसके पश्चात 12:30 बजे ट्राईबल हॉस्टल जाकर वहां की व्यवस्था व बच्चों से चर्चा करेंगे दोपहर 1:00 बजे स्थानीय बीएसपी गेस्ट हाउस लंच लेंगे लंच लेने के पश्चात दोपहर 1:45 बजे अधिकारियों की बैठक लेंगे दोपहर 2:15 बजे माइंस कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे वही दोपहर 3:00 बजे राजहरा से सीधे हेलीकॉप्टर के द्वारा रायपुर जाएंगे वहां से प्लेन के द्वारा दिल्ली लौट जाएंगे माननीय केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आगमन पर नगर के श्रमिक संगठनों साथ साथ नगर के व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठन, को भी बड़ी उम्मीद है कि केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी अपने प्रथम नगर आगमन पर उजड़ते राजहरा के विकास के लिए कई नई योजनाओं को लागू कर राजहरा वासियों को सौगात देंगे क्योंकि सेल की सबसे फायदे वाली यूनिट भिलाई इस्पात संयंत्र है इस संयंत्र को कच्चे माल की पिछले लगभग 65 वर्षों से आपूर्ति करने वाला यह इकलौता शहर है लेकिन आज यहाँ बी एस पी प्रशासन ने धीरे धीरे सभी मूलभूत सुविधाओं से अपना मुंह मोड़ लिया है ।।