महाशिवरात्रि को शिवनाथ नदी तट पर होगा विभिन्न कार्यक्रम महापौर,आयुक्त और सभापति ने किया तट का मुआयना
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/02/Snapshot39-1.bmp)
दुर्ग! शहर विधायक अरुण वोरा , महापौर धीरज बाकलीवाल तथा निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन एवं सभापति राजेश यादव द्वारा एमआईसी प्रभारियों के साथ महाशिवरात्रि मेला के लिए शिवनाथ तट का निरीक्षण किया गया । निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिवनाथ नदी के घाट और मैदान क्षेत्र की सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। विधायक, महापौर, सभापति व जनप्रतिनिधियों ने शिवनाथ नदी के एनीकेट, घाट क्षेत्र, मुक्तिधाम एरिया, शिवनाथ मंदिर भाग आदि जगहों का निरीक्षण कर यहॉ साफ-सफाई के साथ श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी, और व्यवस्थित प्रकाश व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होनें मेला स्थल में प्रत्येक आरक्षित स्थानों को चूना से लाईनिंग करने निर्देश दिये। इस अवसर पर शिवनाथ बचाओं आन्दोलन के संजय मिश्रा भी उपस्थित थे उन्होनें विधायक महोदय ने इस विषय पर कार्य करने का अनुरोध किया गया।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवनाथ तट में भजन संगीत, के अलावा रुद्राभिषेक, महाआरती पूजा अर्चना करायी जाती है। विधायक एवं महापौर ने धार्मिक पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की सभी तैयारी अच्छे से करने कहा गया। उन्होनें मेला स्थल में स्टॉल लगाये जाने वाली जगह, पार्किंग स्थल एवं अन्य स्थानों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, स्वच्छता निरीक्षक मनेसिंग मंडावी, शिवनाथ बचाओं अभियान के संजय मिश्रा, अजय शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।