छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीएए,एनआरसी और एनपीआर के विरोध में हजारों लोंगों ने दिया धरना

दुर्ग। पुराने बस स्टैंड में भारतीय संविधान सुरक्षा समिति , छत्तीसगढ़ भातृसंघ, भीम रेजिमेंट, भीम युग की सेना, मुस्लिम लीग एवम सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के तत्वाधान में सीएए,एनआरसी,एनपीआर के खिलाफ और शाहीन बाग के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में  छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री के पिताश्री एवं भारतीय संविधान सुरक्षा समिति के संरक्षक नंदकुमार बघेल, शहर विधायक अरुण वोरा, शहर के प्रथम नागरिक दुर्ग शहर महापौर धीरज बाकलीवाल, शहर कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारीगण एवम छत्तीसगढ भातृसंघ के प्रदेश अध्यक्ष  तेजबहादुर बन्छोर, भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी और समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। एवं सभी ने अपने अपने विचार रखे और आंदोलन का समर्थन करते हुए राष्ट्रहित में आंदोलन को जारी रखने की अपील की। सबके साथ और समर्थन से आज का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन भारतीय संविधान सुरक्षा समिति के संयोजक मुकुंद बन्सोड ने किया एंव रामजोशी ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में भाइ कौशल वर्मा ने एक जुट होकर इस आंदोलन को लगातार जारी रखने की बात कही , इस कार्यक्रम मे ज्ञानु बागडे ने बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डालते हुये बताया की भारत का संविधान खतरे में है, और इसे बचाने के लिय हमे एकजुट होकर पुरजोर विरोध करना होगा।

Related Articles

Back to top button