खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग भिलाई सराफा एसोसिएशन ने किया पुलिस वालों का सम्मान अब अपराधियों को साइंटिफिक तरीके से ही पकड़ा जाता है : आई जी सिन्हा थानेदारों ने गुनगुनाये कई गाने, सराफा एसोसिएशन व पुलिस वालों ने बजाई तालियाँ

दुर्ग। दुर्ग भिलाई सराफा एसोसिएशन ने होटल एव्लोन में आयोजित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में रायपुर दुर्ग भिलाई राजनांदगांव के सराफा कारोबारियों के आलावा शहर के अन्य गणमान्य लोगो ने इस आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद थानेदार गोपाल वैश्य व सुरेश ध्रुव में भी गाना गाकर उपस्थित सभी सराफा व्यवसायी व पुलिस वालों को अपनी ओर मंत्रमुग्ध होने पर विवश कर दिया।सभी लोगो ने इनके द्वारा गाये गए गानों की भूरी भूरी प्रसंसा भी की सराफा एसोसिएशन की तरफ से प्रमुख रूप से उपस्थित लोगो में जसराज पारख, गौतम पारख, अनिल बरडिया, अजय भंसाली, प्रकाश सांखला, सुरेश व होटल संचालक श्री बल भी मौजूद थे। वही पुलिस विभाग से दुर्ग रेंज के आई जी विवेकानंद सिन्हा, एसएसपी अजय पटले, सीएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी अजीत यादव, डीएसपी क्राइम प्रवीरचंद तिवारी, सीएसपी विश्वास चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में थानेदार व आरक्षक, प्रधान आरक्षक यहाँ मौजूद थे। यह अवसर था गत दिवस पारख ज्वेलर्स में हुई 3 करोड़ की चोरी को 36 घंटे में पुलिस की 6 टीमों के अलावा साइबर सेल की टीम  ने मेहनत करके कवर्धा के निगरानी बदमाश लोकेश श्रीवास उर्र्फ गोलू को पकडऩे में अपनी सफलता दिखाई जिसपर दुर्ग भिलाई रायपुर व राजनांदगांव के सराफा व्यवसायियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया था, इसी कड़ी में सराफा व्यावसायियो ने पुलिस के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया था !

इस अवसर पर रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि पारख ज्वेलर्स में 12 फरवरी को हुई चोरी के मामले में सबसे पहला फोन मुझे रायपुर सराफा एसोसिएशन के लोगो ने कर कर मुझे जानकारी दी की पारख ज्वेलर्स में करोड़ं रूपये की चोरी हो गई है, उनकी जानकारी मिलते ही मै तुरंत घटना स्थल पर पंहुचा और पुरे घटना का मुआयना किया, तब जाकर मैंने अपने अधीनस्थ अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यावसायिक दक्षता व साइंटिफिक  तरीकों से इस घटना में कार्य करें चोर जरुर पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि संपत्ति सम्बंधित अपराधों को पकडऩा और समझना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है, चोर नकबजन डकैत आजकल नई नई टेक्नोलॉजी का उपयोग चोर लोग कर रहे है, जनता के सहयोग के बगैर चोर को पकडऩा संभव नहीं है, श्री सिन्हा ने कम्मुनिटी पुलिसिंग पर जोर दिया, मेरे 25 वर्ष के कार्यकाल में मै कही फेल नहीं हुआ। अब जमाना लठ्ठमार पुलिसिंग का नहीं रहा अब कोई भी चोर या अपराधी अत्याधुनिक तरीकों से ही पकड़ा जा रहा है, आप सभी व्यापारियों से अपील करता हूँ की साइंटिफिक  गजट का ज्यादा उपयोग करें, दो हजार से लेकर लाखों रूपये के कैमरे मार्केट में उपलब्ध है, आई आर कैमरे  अपने संस्थानों के अन्दर व बाहर जरुर लगवाएं और समय समय पर इन कैमरों की सर्विसिंग भी चेक करते रहे ताकि यह पता लग सके की कैमरा पूरी तरह से कार्य कर रहा है, और इस प्रकार घटना से बचा जा सकता है !

इस दौरान एसएसपी अजय यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मै अब तक अपनी नौकरी के इस पड़ाव में 6 जिलों में सेवा दे चूका हूँ लेकिन इतनी आत्मीयता मुझे कही भी नहीं मिली, पारख ज्वेलर्स में हुई चोरी की इस वारदात को पकडऩे के लिए मै पूरा श्रेय अपने थानेदार व सिपाहियों के साथ साथ पूरी टीम को देता हूँ ! पारख ज्वेलर्स के संचालकों के संयम और धर्य का भी मै ह्रदय से आभारी हूँ की 3 करोड़ की जिसके यहाँ चोरी हो गई हो वह व्यक्ति पूरी हिम्मत के साथ पुलिस को हर पल हर तरह की मदद के लिए तत्पर खड़ा रहा,  पारख ज्वेलर्स की चोरी पकडे जाने के बाद अब और ज्यादा पुलिस की जिम्मेदारी बड़ गई है, क्योकि छत्तीसगढ़ में तेजी से उद्योगीकरण बढ़ रहा है तो अपराध तो निश्चित रूप से बढेगा ही। एसएसपी आईजी की भूमिका संयोजक के रम में रहती है, घटना की मेन कड़ी की तलाश तक पहुचने वाला यदि कोई व्यक्ति होता है तो वो मेरा सिपाही होता है !

Related Articles

Back to top button