आज नेहरू नगर क्षेत्र मे नही होगी पानी की सप्लाई
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नेहरू नगर जोन कार्यालय के पानी टंकी के नीचे का वॉल्व पुराना हो जाने के कारण पानी को सुचारू रूप से प्रदाय करने में काफी परेशानी आ रही थी, कई दफा वॉल्व चालू एवं बंद करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था इसके कारण पुराने वॉल्व को बदलकर 600एमएम डाया का नया आउटलेट वॉल्व पानी टंकी के नीचे लगाया जा रहा है ताकि नेहरू नगर क्षेत्र में सुचारू रूप से जलापूर्ति प्रदाय किया जा सके!
जल कार्य के बसंत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जल प्रदाय प्रभावित न हो इसके लिए आज से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है! आउटलेट वॉल्व अधिक वजन होने के कारण जेसीबी की सहायता से निकालने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है! जल कार्य देख रहे सहायक अभियंता बृजेश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम मौके पर मौजूद रहकर कार्य कर रही है! वॉल्व को निकालने के लिए कंक्रीट को तोडऩा पड़ा है, पुराने आउटलेट वॉल्व को निकालने के पश्चात पहले से निगम में उपलब्ध नया वॉल्व लगाया जाएगा, जलापूर्ति की आवश्यकता को देखते हुए रात्रि कालीन कार्य भी किया जाएगा जिसके लिए लाइट की व्यवस्था की जा रही है! प्रयास किया जा रहा है कि रात्रि में ही वॉल्व को लगाकर कंक्रीट से जाम कर दिया जाए इस कंक्रीट को भी सूखने में भी समय लगेगा ! चुकि आज कार्य प्रगति पर होने से उच्चस्तरीय जलागार में पानी दिए जाने की संभावना कम है जिससे कल सुबह नेहरू नगर के क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है तथा राधिका नगर के कुछ क्षेत्रों में भी जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है! जलापूर्ति प्रभावित न हो इसके लिए निगम द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और कार्य युद्ध स्तर पर जारी है!